वो वक़्त तेरा नहीँ
आंसुओं में बह रहा
वो रक़्त तेरा नहीँ
गुज़र रहा है जो बुरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
सब्र कर ज़रा तू बंदे
यह घड़ी है इम्तहान की
यूँही गुज़र ये जाएगा
मालिश है यह थकान की
अंधेरा तुझसे कहता है
सवेरा तू दिखलायेगा
उसको ज़रा अपना के देख
तुझको भी यह अपनाएगा
ख्वाहिशें होंगी पूरी
अभी हार कर ठहरना नहीँ
जो रह गया है अधूरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
पहने हुए जो घूमता
चेहरा नहीँ नकाब है
हटा कर तो देख ज़रा
बादलों में तेरे ख्वाब है
उनको तू उड़ान दे
वक़्त सुधर जाएगा
हवा के झोंके की तरह
बुरा वक्त भी गुज़र जाएगा
बन मशाल ऐसा
जो काली रातों से डरा नहीँ
गुज़र रहा है जो बुरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
अभी है मौका सीख ले
जबतक ये वक़्त गुज़रा नहीँ
जिसको तू बुरा है सोचता
शायद वो वक़्त बुरा नहीँ
वो रक़्त तेरा नहीँ
गुज़र रहा है जो बुरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
सब्र कर ज़रा तू बंदे
यह घड़ी है इम्तहान की
यूँही गुज़र ये जाएगा
मालिश है यह थकान की
अंधेरा तुझसे कहता है
सवेरा तू दिखलायेगा
उसको ज़रा अपना के देख
तुझको भी यह अपनाएगा
ख्वाहिशें होंगी पूरी
अभी हार कर ठहरना नहीँ
जो रह गया है अधूरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
पहने हुए जो घूमता
चेहरा नहीँ नकाब है
हटा कर तो देख ज़रा
बादलों में तेरे ख्वाब है
उनको तू उड़ान दे
वक़्त सुधर जाएगा
हवा के झोंके की तरह
बुरा वक्त भी गुज़र जाएगा
बन मशाल ऐसा
जो काली रातों से डरा नहीँ
गुज़र रहा है जो बुरा
वो वक़्त तेरा नहीँ
अभी है मौका सीख ले
जबतक ये वक़्त गुज़रा नहीँ
जिसको तू बुरा है सोचता
शायद वो वक़्त बुरा नहीँ
~RV
First of all Congratulatio rishav !
ReplyDeleteAnd I m really touched by this poem. Baht Acha likhe ho.
Aur aage badho!
Thank you very much.
DeleteI am glad I could touch your soul.
Just trying to make lives around me better.
Nice lines
ReplyDeleteGlad you liked it
DeleteFlowing in tears
ReplyDeleteThat is not yours
Who is going bad
That is not yours at the moment
Please be patient
This watch is examined
Will also pass away
Massage is it's fatigue
Dark says to you
Will you show up
See him for yourself
Will also adopt you
Wishes will be full
Do not wait now
What remains is incomplete
That is not yours at the moment
Worn up
Face is not mask
Remove and see
In the clouds is your dream
Let them fly
The time will improve
Like the wind blows
Bad times will pass away
Bun Torch Such
Who are not afraid of black nights
Who is going bad
That is not yours at the moment
Now is the chance to learn
Until this time has passed
Thinks you are bad
Maybe it's not bad at the moment
Okay thank you for your efforts but, now i am confirmed that google translate sucks when it comes to poetry 🤣😂😁
Delete