यारी


यारी

कहो इसे मेरी तुम्हारी
होती है सबकी न्यारी
जान से ज्यादा भी प्यारी
है सबकी कोई न कोई यारी

बचपन की बातें
अब जो रह गयी मुलाकातें
मिलना जुलना हुआ बंद
पर यादें बिना हम रह नही पाते

जब मन हो उदास
जब पल हो खास
बातें किसीको बतलानी

न कोई अपने पास
या आया कोई रास
सुनानी हो कोई नई कहानी

तब याद उनकी आजाती
लम्हों से बातें हो जाती
जो पास नही पर दिल में है
उन यारों की यारी याद आती।

चाहे जितनी तरक्की है
ज़िन्दगी की जीत पक्की है
पर साथ नहीं अगर यार तुम्हारे
तो हर खुशी लगती फीकी है

वो पल जो दोबारा जीने हों
अधूरे plans बनाने हों
एक कमरे के अंदर बैठे
दुनिया बदलने की बातें हो

तब याद उनकी आजाती
लम्हों से बातें हो जाती
जो पास नही पर दिल में है
उन यारों की यारी याद आती ।

Happy friendship day !
सभी यारों को, जो पास है उन्हें शुक्रिया,
और जो दूर है, पर दिल में हैं , उन्हें भी।

                                         ~RV

Comments

Popular posts from this blog

तो फिर अब क्यों डर रहे हो?

To infinity and beyond

वो वक़्त तेरा नहीँ