पहल
चल करते है एक पहल
एक पहल जिसकी आगोश में ही आने से
हो जाए सारी मुश्किलें सरल।
सिर्फ मुश्किलें ही सरल नहीं
जो कोई भी जुड़े इस पहल से
हर काम हो जाये उसके सफल
इस पहल में कुछ आशाएं डालते हैं
इस पहल में कुछ दुविधाएं घोलते हैं।
दुविधाएं अपने लिए नहीं
दुविधाएं ज़रूरतमंदों की
कुछ उनसे लाऐं, कुछ अपने मिलाएं
मिलकर सुलझाएं,
इस दुनिया को थोड़ा और बेहतर बनाएं।
हो इस पहल में आशा
जो दे सके किसी टूटे दिल को दिलासा
हो इस पहल में चाह
जो दे सके भटके हुए को नई राह
लड़खड़ाए कोई अगर
हाथ थाम कर जाए वो सम्हल
चल करते हैं एक पहल
इस पहल की रोशनी
पूरी करदे हर कमी
सारी नहीं तो क्या हुआ,
कुछ तो बंज़र ज़मीन में भर सकते हैं नमी।
संकल्प करते हैं अटल
चल करते है एक पहल
एक पहल जिसकी आगोश में ही आने से
हो जाये सारी मुश्किलें सरल।
~RV
Comments
Post a Comment