विरह की यह यातना

1.
यह कैसी है बात प्रिये?
क्यों नहीँ हम साथ प्रिये?
विरह की ये यातना
अब न होगी बर्दाश्त प्रिये।

2.
कितनी बार ही लिखता हूँ
मैं अपने दिल की बात प्रिये,
प्रेमपत्र का एक तो उत्तर
मुझको हो साक्षात प्रिये।

3.
दूर से ही निहार के तुमको
बढ़ जाती है प्यास प्रिये,
मुझको न तड़पाओ और
रुक जाएंगे स्वास, प्रिये!

4.
ऐसा ही चलता रहा
हो जाएंगे बर्बाद प्रिये,
अब ऐसी व्यथा से मुझको
करदो तुम आज़ाद प्रिये।

5.
अब मुझको बुलवालो तुम
कुछ तरकीब लगालो तुम
विरह की ये यातना
अब न होगी बर्दास्त प्रिये।
________________________________-----ऋषव





प्रिये: (here) IIT KGP

1. Online Semesters
विरह: separation
यातना: pain
बर्दास्त: tolerance

2. प्रेमपत्र: All the e-mails to authorities
साक्षात: visible

3. Virtual Campus tours, Fests etc.
निहारना: to look

4. Career
व्यथा: internal pain

5. Open Campus😭

Comments

Popular posts from this blog

तो फिर अब क्यों डर रहे हो?

To infinity and beyond

वो वक़्त तेरा नहीँ