Posts

Showing posts from August, 2018

चेहरे

Image
यूँ ही आते जाते खूबसूरत आवारा रास्तों पर कितने ही अनजान चेहरे दिख जाते हैं। कुछ चेहरे अनजान होते हैं, कुछ अनजान लगते हैं। कुछ पराये होते हैं, कुछ पराये लगते हैं। कुछ अपने होते हैं, तो कुछ अपने लगते है। हर चेहरे को देख मन में उत्सुकता सी जाग जाती है हर चेहरा कोई कहानी ज़रूर सुनाती है। कोई चेहरे को मुखौटा बना कर  दर्द छिपाता है, दुःख छिपाता है तो कोई चेहरे को दर्पण बना कर अपनी जीवनी कह जाता है। कुछ चेहरे ऐसे जैसे मुरझाये झाड़ कुछ ऐसे जैसे फूलों भरा डाल कुछ चेहरों की लालिमा देख मन फूले नहीं समाता कुछ चेहरों का रंग मन को ही नहीं भाता अब तो चेहरे, चेहरे नहीं बन चुके हैं मुखौटे सच्चाई ऊपर दिखा कर, अंदर से है झूठे। मुखौटे के पीछे ही होता असली चेहरा कुछ लोग ही रह गए हैं बाकी जिनका मन अंदर बाहर दोनों तरफ से एक सा ठहरा। ऐसे ही इत्तेफ़ाक़ से कितने अनजान चेहरे मिल जाते है, उनमें से कुछ अपने हो जाते है, कुछ सपने हो जाते हैं ।                           ...

Freedom- For self

Image
Befriended with the milestones The road knows where I have gone Through villages, into the towns Faded love and hatred grown. I long not to suffer the worst The past of mine is weathered crust Beholding in eyes so few No memories, I capture the views. Of the happiness world has to spread With greenery on Earthy bread I travel now into the place That balances on happy thread. No more looking back in stress No more caring what people say Now I set off on journey to bring Freedom for self from every ways. Liberty is what I seek Of thought and expressions I pick No judgment stopping me proceed Find honor to be called a freak .   Don’t try to bind me with the chain of yours Of narrow thoughts and rules so gross I’m meant to walk and run and crawl To fly high above the clouds. ​                                        ...

Imagination

Image
Close your eyes . What do you see? It ain’t nothing, It’s everything You want to see. The Universe you want to be. To live in with The one you seek, The way you think. Keep it close. What do you see? The color black All of in it. Absorbed by it To let you draw And help you grow The seed of your imagination Helping you build your own nation. The world you see With open eyes The world of war and demise The world of hatred and all lies The world of people in disguise, Doesn’t exist Until you let it hold your wrist Until you catch hold in your fist Pain the illusion to black Where every negative thought does lack The energy, to break you down The prodigy, you are no clown. Now close your eyes And build your world. The universe, with greenery Heart warming sights, the sceneries. Where you could live and wanted to No harm to your heart, one could do. ​ The world no more any lies The world withou...

पिता

Image
जब जब दुनिया की बंदिशों ने मेरे सपनों को जकड़ा था तब तब आकर आपने  हर जंजीर को तोड़ा था। जब हर रहा था कण कण मेरा ढल रहा था उजाला तब आये आफताब बन कर जैसे हौसले का मेला। पहले कदम से हर कदम तक साथ रहे बन कर हमदम उस ऊपर वाले ने दिया हो  मुझ को जैसे कोई मेहरम न कमी किसी भी चीज़ की आपने मुझको होने दी मेरी ख़्वाईशें पूरी हो अपने सपनों की कितनी बलि भी दी हाथ रहे जब ऐसा किसी पर रोक सके उसे कोई भला सफलता तो कदमों में होगी न छू सकेगी कोई बला। माँ के हमसफ़र बन कर रास्ते हमें भी दिखाए जब जब गिरा ठोकरें खा कर अपने हाथों से उठाए उस पर्वत को भी चुनौती दे दूँ पिता के नाम का बजा दूँ डंका हर तूफान को भी सह लेते बिना कोई डर या शंका है भगवान , या नहीं ये तो मैं ना जानता लेकिन माता-पिता को मैं अच्छी तरह पहचानता।                                    ~RV

यारी

Image
यारी कहो इसे मेरी तुम्हारी होती है सबकी न्यारी जान से ज्यादा भी प्यारी है सबकी कोई न कोई यारी बचपन की बातें अब जो रह गयी मुलाकातें मिलना जुलना हुआ बंद पर यादें बिना हम रह नही पाते जब मन हो उदास जब पल हो खास बातें किसीको बतलानी न कोई अपने पास या आया कोई रास सुनानी हो कोई नई कहानी तब याद उनकी आजाती लम्हों से बातें हो जाती जो पास नही पर दिल में है उन यारों की यारी याद आती। चाहे जितनी तरक्की है ज़िन्दगी की जीत पक्की है पर साथ नहीं अगर यार तुम्हारे तो हर खुशी लगती फीकी है वो पल जो दोबारा जीने हों अधूरे plans बनाने हों एक कमरे के अंदर बैठे दुनिया बदलने की बातें हो तब याद उनकी आजाती लम्हों से बातें हो जाती जो पास नही पर दिल में है उन यारों की यारी याद आती । Happy friendship day ! सभी यारों को, जो पास है उन्हें शुक्रिया, और जो दूर है, पर दिल में हैं , उन्हें भी।                                         ...